¡Sorpréndeme!

India News: गुजरात का यह परिवार बुनता है पटोला साड़ियों का संसार | Life of Heritage

2022-11-26 57 Dailymotion



#patolasarees #gujaratnews #lifeofheritage

साड़ी भारतीय संस्कृति की पहचान है। साड़ी एकमात्र ऐसा परिधान है जो पांरपरिक और आधुनिक फैशन में फिट बैठता है। आज हम एक ऐसे परिवार के बारे में बात करने जा रहे जो पटोला साड़ी को बुनने का काम करता है। पटोला साड़ी की खास बात यही है कि यह हाथ से बनाई जाती है। वहीं गुजरात में साल्वे परिवार पटोला साड़ियों की 900 साल पुरानी विरासत को जिंदा रखे हुए है।